जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित

By: Apr 21st, 2017 12:03 am

टीएमसी के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट का स्टंट मामला

NEWSटीएमसी— डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में हाल ही में उजागर हुए स्टंटिंग के मामले की जांच शुरू हो गई है। टीएमसी प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डा. धीरज कपूर, फार्माकोलॉजी के एचओडी डा. दिनेश कंसल और अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डा. विक्रांत कंवर को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि तीन सदस्यीय यह कमेटी मामले की जांच करके रिपोर्ट टीएमसी प्रशासन को सौंपेगी। मामले की जांच के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित समाचार को आधार बनाया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में खुलासा हुआ था कि टांडा मेडिकल कालेज के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में स्टंट डालने के नाम पर मरीजों से मोटी फीस वसूली जा रही है। मामला उस वक्त उजागर हुआ जब 31 मार्च को आरएसबीवाई (राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना) के तहत आने वाले पांच मरीजों को यहां स्टंट डालने से मना कर दिया गया। जब इन लोगों का मीडिया से संपर्क हुआ तो उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। बाद में यह मामला सरकार के ध्यान में लाया गया, क्योंकि मामला आम आदमी की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए सरकार की ओर से इसे ज्यादा गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल टीएमसी प्रशासन इस मामले की अपने स्तर पर जांच करवा रहा है। इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब टीएमसी के प्रिंसीपल से बात करनी चाही, तो उन्होंने कहा कि वह व्यस्त हैं और अभी बात नहीं कर सकते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App