हड़ताल टली, अनशन होगा

By: May 1st, 2017 12:01 am

वार्ता के लिए निमंत्रण मिलने पर बीएसएनएल अधिकारी संयुक्त फोरम का फैसला

शिमला  – बीएसएनएल अधिकारी वर्ग ने निगम प्रबंधन से लंबित मांगों पर चर्चा के लिए वार्ता निमंत्रण मिलने के बाद पहली मई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को टाल दिया है। साथ ही बीएसएनएल अधिकारी संयुक्त फोरम ने मांगें न माने जाने तक क्रमिक अनशन को जारी रखने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार बीएसएनएल अधिकारियों ने संयुक्त फोरम के बैनर तले लंबित मांगों को लेकर 25 अप्रैल से निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला था। बीएसएनएल अधिकारियों ने 25 से 27 अप्रैल तक 72 घंटे का क्रमिक अनशन किया था। मांगों पर सहमति न बनने पर 28 अप्रैल को बीएसएनएल अधिकारी मास कैजुअल लीव पर थे। वहीं, संयुक्त फोरम के आह्वान पर पहली मई से अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था।  एसएनईए के सर्किल सचिव चंद्र नेगी ने बताया कि निगम प्रबंधन की ओर से संयुक्त फोरम को वार्ता का निमंत्रण आया है, जिसके चलते एक मई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया है, मगर अधिकारी संयुक्त फोरम ने निर्णय लिया है कि सोमवार से फिर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा, जो मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा।

ये हैं अधिकारियों की मुख्य मांगें

बीएसएनएल अधिकारियों की मुख्य मांगों में सार्वजनिक उद्यमों में वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करना, जेटीओ से एसडीई को सीमित विभागीय परीक्षा व डीपीसी कोटा से भरने के आदेश जारी करना, बीएसएनएल भर्ती कर्मियों को सुपरेनुएशन पर 30 प्रतिशत का लाभ, एक समान पदोन्नति और निगम में उपमहाप्रबंधकों की सीधी भर्ती को खारिज करना शामिल है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App