छछरौली में योग भगाएगा रोग

By: May 24th, 2017 12:02 am

स्वामी विवेकानंद योग सेवा संस्थान लगाएगा निःशुल्क शिविर

यमुनानगर – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सरकार के योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद योग सेवा संस्थान के द्वारा पांच जून तक निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें योग दिवस पर किए जाने वाले प्रोटोकॉल, योग अभ्यास क्रम की समस्त क्रियाओं को विधिवत रूप से योगाचार्य पूजा राणा द्वारा सिखाया जाएगा। शिविर का शुभारंभ सरपंच सुषमा व स्वामी विवेकानंद योग सेवा संस्थान की अध्यक्षा योगाचार्य निशा सैणी ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। सुषमा ने उपस्थित महिलाओं को कहा कि योग एक जीवन जीने की कला होने के साथ-साथ संपूर्ण चिकित्सा विज्ञान व साधना पद्धति है, जो विश्व को भारत की देन है। जब विश्वव्यापी स्तर पर इसे स्वीकार किया जा रहा है तो हम भारतीयों को भी अपने नियमित जीवनचर्या में इसे अपनाकर लाभ उठाना चाहिए। पिछले योग दिवस के आयोजन के बाद भारत देश योग के क्षेत्र में विश्व गुरू के रूप में उभर कर सामने आया है। वर्तमान स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं का निवारण योग व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किया जा सकता है, जिसका अभ्यास एक योग्य गुरू की देखरेख में ही होना चाहिए, अन्यथा इसके दुष्परिणाम भी भोगने पड़ते हैं। योगाचार्य पूजा राणा ने योग दिवस पर किए जाने वाले प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया तथा आसनों से होने वाले लाभों से अवगत करवाया। इस अवसर पर योगाचार्य देवेंद्र, विकास सैणी, प्रवीन राणा, रामकुमार, नीतू मंगला, रेणु मंगला, विदूषी राणा एवं गार्गी मैडम परिवार सहित के अलावा लगभग 60 महिलाओं ने शिविर में भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App