टिक्कर की जीत विस चुनावों के लिए संकेत

By: May 31st, 2017 12:05 am

ठियोग  – पूर्व बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने कहा कि टिक्कर जिला परिषद वार्ड में भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत प्रजातंत्र की जीत है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से सरकार ने प्रशासन पर दबाव बनाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए खाका तैयार किया था वो सब फेल हो गया। क्योंकि न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद सरकार कुछ नहीं कर पाई। ठियोग में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यहां से भाजपा प्रत्याशी चेतराम आजाद की जीत से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी क्लीयर कट मैसेज चला गया है और विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को इसी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा। पूर्व बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने टिक्कर-नावर के अलावा उबादेश की जनता को इस जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह लोगों की सोच व कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछले एक साल में इस क्षेत्र के लोगों को जिला परिषद का प्रतिनिधित्व न मिलने से, जो नुकसान झेलना पड़ा है उसकी भरपाई करने की कोशिश की जाएगी। नरेंद्र बरागटा ने कहा है कि चुनाव जीतकर आए चेतराम आजाद को बुधवार को कोटखाई उत्सव में भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। चेतराम आजाद वर्तमान में जुब्बल-कोटखाई नावर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष पद पर भी तैनात हैं, जबकि इसके अलावा पार्टी के कई प्रमुख पदों पर रहे हैं। टिक्कर वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था।  नरेंद्र बरागटा ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में जुब्बल कोटखाई में जिला परिषद बीडीसी नगर पंचायतों में भाजपा के प्रत्याशी जीतकर आए हैं जबकि पंचायतों में हुए प्रधान उप प्रधान भी अधिकतर भाजपा समर्थित है। उन्होंने कहा कि ये आगामी विधानसभा चुनाव के लिए साफ संकेत चला गया है और भाजपा के बड़े अंतर के साथ चुनाव जीतने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिकतर सीटों पर भाजपा चुनाव जीतकर आएगी और उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले चार साल में कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से बदला-बदली व द्वेष की भावना से काम किया है उससे तंग आकर लोग भाजपा को समर्थन देने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार ने जो वादे चुनाव से पूर्व लोगों से किए थे वे एक भी पूरा नहीं हुआ है और, जिन योजनाओं के उद्घाटन किए जा रहे हैं वे पहले से ही भाजपा सरकार के समय में स्वीकृत योजनाएं हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App