काबिल पिता के काबिल पुत्र हैं सुधीर शर्मा

By: Oct 22nd, 2017 12:10 am

धर्मशाला —  प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर शर्मा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला की जनता से रिकार्ड तोड़ जीत का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा काबिल पिता के काबिल पुत्र हैं। सुधीर ने धर्मशाला को सड़कों से नहीं, बल्कि अपने मन से जोड़ा है। क्षेत्र में हुए विकास के दम पर ही उन्होंने सुधीर शर्मा को भारी मतों से जीत दिलवाने की बात कही। शनिवार को धर्मशाला हलके से कांग्रेस पार्टी के विधानसभा चुनावों के प्रत्याशी सुधीर शर्मा का नामांकन भरवाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह धर्मशाला पहुंचे थे। नामांकन करने के बाद दाड़ी में रैली को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि सुधीर शर्मा एक होनहार युवक हैं। इनकी टिकट को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा की उम्र के युवा तो अन्य कई हसीन सपने देखते हैं, लेकिन सुधीर धर्मशाला के विकास के सपने देखते हैं। इतना ही नहीं, क्षेत्र के विकास के कार्यों को लेकर वह उनके साथ भी चर्चा करते हैं कि कौन सी योजना क्षेत्र के लिए ठीक रहेगी। नामांकन पत्र दाखिल करना एक औपचारिकता होती है, जिसे पूरा किया गया है।  हिमाचल प्रदेश भी अब अन्य बड़े राज्यों के मुकाबले में आकर खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब छोटा राज्य नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रति व्यक्ति आय व औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य मामलों में बडे़ राज्यों को टक्कर दे रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व में ही हिमाचल आधुनिक राज्य में शुमार हुआ है। हिमाचल अब अपने पैरों पर खड़ा हुआ है तथा चलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनावी वेला में कुछ लोग खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनको यह समझ लेना चाहिए कि मन के घोड़े दौड़ाने से कुछ नहीं होता है, जो पार्टी का फैसला होता है, उसमें सभी कार्यकर्ताआें को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।

वीरभद्र सिंह बोले, मैंने चुनी है कठिन सीट

वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने स्वयं सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार जीत रहे हैं तथा इसी के चलते उन्होंने इस कठिन सीट को विधानसभा चुनाव के लिए चुना है। अर्की क्षेत्र की जनता प्रबुद्ध है लेकिन वहां पर सीट को लेकर खूब झगड़ते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App