हथौड़े से तोड़ी एटीएम

By: Dec 5th, 2017 12:20 am

बीबीएन— औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत खरूणी में एक्सिस बैंक की एटीएम लूटने के प्रयास हुआ। बदमाशों ने एटीएम का केबिन तोड़ने के अलावा एटीएम भी तोड़ दी, लेकिन एटीएम ले जाने में नाकाम रहे। फिलवक्त पुलिस ने एटीएम सील करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। खरूणी में इस एटीएम को पहले भी तीन-चार बार लूटने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन हर बार बदमाश लूटपात में नाकाम रहे। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नालागढ़ के तहत खरूणी बाजार में बदमाशों ने एक्सिस बैंक की एटीएम उखाड़कर लूटने की कोशिश की, बदमाशों ने एटीएम का शटर और केबिन के शीशे तोड़ने के बाद रविवार रात एटीएम उखाड़कर लूटने का प्रयास किया, लेकिन वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे। स्थानीय लोगों ने जब तोड़फोड़ की आवाज सुनी, तो पुलिस को इसकी इत्लाह दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और एटीएम सील कर छानबीन शुरू की। बदमाशों ने वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे, ताकि सीसीटीवी फुटेज में उनकी कारगुजारी कैद न हो सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की भी कोशिश कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से हथौड़ा और अन्य सामान बरामद किया है और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिले अन्य सामान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। एसपी बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि खरूणी में रविवार रात एटीएम तोड़ने का नाकाम प्रयास किया गया, चोरों ने शटर तोड़ने के बाद शीशे तोड़कर मशीन को उखाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहा है और मौका ए वारदात से कुछ सामान भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। बीबीएन के एटीएम हमेशा लुटेरों व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के निशाने पर रहे हैं, बीबीएन में ही आधा दर्जन से ज्यादा मामले एटीएम लूट के घट चुके हैं, लेकिन इसके बाबजूद बैंक एटीएम की सुरक्षा को लेकर कोई भी एहतियातन कदम नहीं उठाते। हालात ये हैं कि बीबीएन के 80 फीसदी एटीएम बिना सिक्योरिटी गार्ड हैं। बैंक व संबंधित एजेंसियों की लापरवाही वाला रवैया आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App