108 में गूंजीं किलकारियां

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

स्वारघाट — प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 स्वारघाट व साथ लगती जिला सोलन की पंचायतों की जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। आधुनिक सुविधाओं से लैस 108 एंबुलेंस दोनों जिलों की जनता को दिन-रात सेवाएं दे रही है। स्वारघाट क्षेत्र के तहत पड़ने वाले एक गांव की महिला की डिलीवरी करवाकर 108 कर्मियों ने एक बार फिर से अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया है। हालांकि ग्रामीण रास्ते कच्चे होते हैं ंफिर भी जनता को घर-द्वार इस सेवा का लाभ मिल रहा है। कच्चे-पक्के ग्रामीण रास्तों की परवाह किए बगैर 108 वाहन के माध्यम से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली दुर्घटनाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील और रोजाना हादसे होते रहते हैं। हादसों में घायल हुए लोगों को तुरंत 108 पर फोन करने पर एमर्जेंसी सुविधा मिल रही है तो वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए भी 108 वरदान से कम नहीं है। 108 कर्मियों की कार्य निपुणता के चलते 108  में ही सफल डिलीवरियां करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार देर रात पीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस में एक बार फिर 108 कर्मियों ने नालागढ़ उपमंडल के गांव प्युंखर की महिला की रात करीब एक बजकर पचपन मिनट पर सफल डिलीवरी करवाई। मामले की पुष्टि 108 के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला प्रभारी साहिल शर्मा ने की है। साहिल शर्मा ने बताया कि 108 कर्मियों ने शनिवार देर रात प्युंखर गांव की सुषमा की 108 वाहन में डिलीवरी करवाई है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 108 चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे पार्क किया और ईएमटी कमल ठाकुर ने अपनी कार्यकुशलता से एक बार फिर महिला की सफल डिलीवरी करवा दी। डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App