एक हजार 24 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

By: Feb 14th, 2018 12:02 am

ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज

 देहरादून— मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को परेड ग्राउंड देहरादून में ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में विभिन्न खेलों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय कोचिंग सेंटर विकसित किया जाएगा। 13 से 18 फरवरी तक होने वाली इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के एक हजार 24 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद, डी.दीजू, टी.रूपेश कुमार, अक्षय देवलकर भी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैडमिंटन कोर्ट में मैच खेलकर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा संजय गुप्ता की युगल जोड़ी एवं यूएसबीए अध्यक्ष अशोक कुमार तथा राजेश निझौन की युगल जोड़ी के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच सीएम रावत एवं संजय गुप्ता की युगल जोड़ी ने 21-17 से जीता। उसके उपरांत चेतन आनंद एवं डी दीजू की युगल जोड़ी एवं टी.रूपेश कुमार तथा अक्षय देवलकर की युगल जोड़ी के मध्य शो मैच खेला गया जिसमें चेतन आनंद एवं डी.दीजू ने 21-18 से मैच जीता। श्री त्रिवेंद्र ने ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिण्टन चैंपियनशिप के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि उत्तराखंड खेलों की दृष्टि से उपयोगी राज्य सिद्ध हो सकता है। देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के मैदानी जिलों में खेल के लिए अच्छे स्टेडियम है। इसके अलावा 6500 फीट की ऊंचाई पर रॉसी स्टेडियम उत्तराखंड में है। उत्तराखंड में एडवेंचर पर आधारित खेलों का अच्छा स्कोप है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड का क्लाइमेट खेलों के लिए बहुत उपयुक्त है। यहां पर बारह महिने खेलों का आयोजन किया जा सकता है।  उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों का उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी विभिन्न खेलों क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, फुटबॉल, एथलेटिक्स आदि खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान बनाकर प्रदेश का सम्मान बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक मनोज रावत, देशराज कर्णवाल, उत्तराखंड के पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, आईजी संजय गुंज्याल, डीआईजी पुष्पक ज्योति एवं विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App