एसपी बदलने के खिलाफ किया आत्मदाह का प्रयास

By: Feb 25th, 2018 12:06 am

बद्दी— आईपीएस गौरव सिंह के तबादले के विरोध में बद्दी में एक युवक ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि पहले से मुस्तैद पुलिस ने उक्त युवक को खुद को आग लगाने का प्रयास करते वक्त तुरंत काबू कर लिया। पुलिस ने धारा 309 के तहत मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और बाद में वह जमानत पर रिहा कर दिया है। इस घटनाक्रम से पूर्व दर्जनों युवाओं ने बद्दी में गौरव सिंह का तबादला रद्द करने की मांग करते हुए रोष-प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी युवा तबादले के फैसले को भाजपा सरकार का माफिया के दबाब में लिया कदम बता रहे थे। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बद्दी एमसी आफिस के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्थानीय युवा बबलू पंडित ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आत्मदाह करने लगा, गनीमत यह रही कि पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे और बड़ा हादसा टल गया। हालांकि बबलू पंडित ने पुलिस को खूब छकाया भी, लेकिन मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उस पर कंबल डालकर उसे काबू कर लिया। गौर रहे कि बीते शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह का प्रदेश सरकार ने बद्दी से बस्सी बटालियन तबादला कर दिया था। तबादले के पीछे मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नालागढ़ दौरे के दौरान अव्यवस्थाएं हावी रहने का हवाला दिया गया था। जनता के चहेते पुलिस अधिकारी गौरव सिंह का मात्र 36 दिन के कार्यकाल के बाद बद्दी से तबादला करना बीबीएन के बाशिंदों को रास नहीं आया, जिसके चलते शनिवार सुबह जहां बद्दी में युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, वहीं स्थानीय युवा व इंटक के जिलाअध्यक्ष बबलू पंडित ने आत्मदाह की कोशिश की। बबलू पंडित शुक्रवार को ही आत्मदाह करने की चेतावनी दे चुके थे, शनिवार को करीब साढ़े 11 बजे बबलू पंडित ने प्लास्टिक की बोतल से खुद पर मिट्टी का तेल छिड़का  और जैसे ही लाइटर से आग लगाने की कोशिश की,  एसएचओ बद्दी की अगवाई में पुलिस जवानों ने उसे बीच सड़क में घेर लिया और कंबल डालकर बचा लिया। सड़क पर लेटे-लेटे बबलू पंडित नारेबाजी कर प्रदेश सरकार से गौरव सिंह का तबादला रद्द करने की मांग करता रहा। इस बीच उसके साथी युवाओं ने भी जोरदार नारेबाजी की। गुस्साए युवा पुलिस से भी उलझते नजर आए, लेकिन पुलिस ने संयम से काम लेते हुए माहौल को शांत करवाया। पुलिस तुरंत बबलू पंडित को गाड़ी में उठाकर थाने ले गई। इसके बाद टै्रफिक लाइटों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पुलिस थाना बद्दी का रुख किया। लोगों ने गुस्साए स्वरों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि अगर एसपी बद्दी पूरी ईमानदारी से जनता के हितों में काम कर रहे थे तो उनका तबादला क्यों किया गया। उधर, आंदोलन स्थल पर एसएचओ बद्दी मस्त राम भारी पुलिस दल-बल के साथ मौजूद थे। इसके अलावा सादे कपड़ों में व वर्दी में करीब दो दर्जन पुलिस जवान घेराबंदी किए हुए थे। जैसे ही बबलू पंडित ने तेल छिड़कर आग लगाई पुलिस सुरक्षा शाखा के जवान चंद्रशेखर ने कंबल डाल दिया। उधर, एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास के आरोप में मनोहर लाल शर्मा उर्फ बबलू पंडित के खिलाफ धारा-309 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा पुलिस बबलू पंडित और बीबीएन की जनता की भावनाओं की कद्र करती है, लेकिन विरोध का यह तरीका गलत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App