रेस्लिंग में चमके शिमला के राप्टा

By: Feb 26th, 2018 12:07 am

चंडीगढ़ में आईपीडब्ल्यू में छह विदेशी पहलवानों को पीट जीती चैंपियनशिप

शिमला – हिमाचल के दि ग्रेट खली दिलीप सिंह राणा जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हैं, वहीं अब शिमला के चौपाल के मडोग के रहने वाले फ्री स्टाइल रेस्लर टाइगर राप्टा रेस्लिंग में छाने को लालायित हैं। उन्होंने वर्ल्ड इवेंट में प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राष्ट्रीय स्तर के कई रेस्लरों को राप्टा ने धूल चटाई, जिसके बाद वह हैवी वेट रेस्लर चैंपियनशिप के विजेता बने। राप्टा ने बताया कि दस फरवरी को चंडीगढ़ में इंडियन प्रोफेशनल रेस्लिंग (आईपीडब्ल्यू) इवेंट हुआ, जिसमें उनका मुकाबला देश और विदेशों से आए 50 फ्री स्टाइल रेस्लरों से हुआ। फाइनल में छह विदेशी रेस्लरों से मुकाबला करते हुए उन्होंने चैंपियनशिप जीती। राप्टा का मानना है कि यदि प्रदेश में भी ऐसे इवेंट करवाए जाएं तो हिमाचल से 100 से अधिक रेस्लर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। राप्टा ने कहा, कालका और चंडीगढ़ से शिक्षा पूरी कर उन्होंने दस वर्ष पहले मुंबई से रेस्लिंग में कदम रखा। मौजूदा खिताब जीतने से पहले वह साउथ अफ्रीका में फ्री स्टाइल हैवी वेट प्रतिस्पर्धा ‘वार ऑफ प्राइड शो’ में दम दिखा चुके हैं।

रेस्लिंग अकादमी खोलने की ख्वाहिश

राप्टा ने बताया कि चंडीगढ़ में हुए इवेंट के दौरान हिमाचल के खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने उन्हें बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। उनका मानना है कि यदि मौजूदा भाजपा सरकार उनका सहयोग करे तो वह यहां पर रेस्लिंग अकादमी स्थापित करना चाहते हैं। उनकी सरकार से गुजारिश है कि यदि प्रदेश सरकार अपने बूते प्रदेश में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रेस्लिंग इवेंट करवाती है तो उससे यहां के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App