बालासुंदरी में रौनक

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

कालाअंब —उत्तरी भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे चैत्र नवरात्र मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं। महामाया बालासुंदरी के दर पर न केवल जिला सिरमौर, बल्कि पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने पहुंच रहे हैं। उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष त्रिलोकपुर मंदिर न्यास ललित जैन ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया है, वहीं दूसरी ओर मंदिर ट्रस्ट द्वारा मेला स्थल पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि कोई भी शरारती तत्त्व किसी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम न दे सके। महामाया माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्र मेले के दौरान दूसरे दिन तक करीब 85 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष त्रिलोकपुर मंदिर न्यास ललित जैन ने बताया कि मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन तक श्रद्धालुआें द्वारा लगभग 22 लाख रुपए नकद राशि, 40 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना व चार किलो 815 ग्राम चांदी चढ़ाई गई। उन्होंने बताया कि नवरात्रे के दूसरे दिन लगभग 25 हजार श्रद्धालुआें ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा 16,54,995 रुपए के अतिरिक्त 21 ग्राम सोना व दो किलो 800 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप चढ़ाई गई। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों के ठहरने के लिए यात्री निवास और अन्य स्थानों पर ठहरने की उचित व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान शौचालयों की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मेले में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर भी सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की मुश्किल से न गुजरना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App