दो गाडि़यां गिरी; महिला की मौत, दो लापता

By: Jun 5th, 2018 12:25 am

लाहुल के कोलंग में खाई में लुढ़की विदेशी सैलानियों की कार; इजरायल की महिला ने गंवाई जान, छह घायल

केलांग— विदेशी सैलानियों को मनाली से लेह ले जा रही एक टैक्सी लाहुल के कोलंग के पास खाई में लुढ़क गई। इस घटना में जहां एक विदेशी पर्यटक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, छह लोगों को केलांग अस्पताल में प्राथमिक उपाचार देने के बाद कुल्लू अस्पातल रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मनाली से छह विदेशी सैलानियों को लेकर एक टेम्पो ट्रैवलर लेह के लिए निकली थी। जैसे ही टेम्पो ट्रैवलर केलांग से 14 किलोमीटर दूर कोलंग के समीप पहुंची, तो अचानक वाहन खाई में जा गिरा। हादसे के क्या कारण है, इसकी पुलिस जांच कर रही है। गाड़ी गिरने की सूचना जैसे ही केलांग पुलिस को मिली, पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जहां से गाड़ी लुढ़की है, न तो वहां सड़क तंग है और नहीं बर्फ ऐसे में गाड़ी खाई में कैसे गिरी, यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि गाड़ी करीब सड़क से 800 मीटर नीचे पहुंच गई है। भाग नदी के किनारे गिरी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं वाहन में सवार पांच इजरायली नागरिकों के साथ एक अमरीकी नागरिक भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि सोमवार सुबह ही गाड़ी में सवार सभी लोगों ने पासपोर्ट व अन्य जानकारी कोकसर पुलिस चैकपोस्ट पर दर्ज करवाई है, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस को किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में घायलों के होश में आने के बाद ही सबकी सही पहचान हो पाएगी। गाड़ी भी जे एंड के की बताई जा रही है।

अभी तीन की हालत नाजुक

पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी का कहना है कि सोमवार सुबह हुए हादसे में एक इजरायल की रहने वाली पर्यटक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी छह घायलों को केलांग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। सीएमओ केलांग डीडी शर्मा ने बताया कि शव मंडी भेजा जा रहा है। लाहुल व कुल्लू की मॉर्चरी में फ्रिजिंग सिस्टम न होने के कारण शव मंडी भेजा जा रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App