शिकंजा…चार शातिर सीखचों में

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —खनियारा स्थित एक होटल में 29 व 30 मई की रात को पर्यटक का बैग चुराने के आरोप में पुलिस ने चार युवक  दबोचे हैं। पुलिस द्वारा दबोचे गए चारों आरोपी थुरल तथा द्रमण के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में सोमवार को पेश किया, जिसके बाद आरोपियों को 20 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार खनियारा स्थित एक निजी होटल में रुके पर्यटक ने 30 मई को सदर थाना धर्मशाला में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि होटल में आधी रात को शातिर ने कमरे की खिड़की के पास रखे बैग पर हाथ साफ कर दिया था। उन्होंने कहा था कि बैग में करीब 25 हजार रुपए नकद तथा अन्य महत्त्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस ने पर्यटक की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में थुरल तथा द्रमण से संबंध रखने वाले बंटी, दुंदी तथा विकास सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। इन चार आरोपियों के हिरासत में लिए जाने के बाद धर्मशाला के एक अन्य होटल में हुई चोरी की वारदात को लेकर भी इन आरोपियों से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि  30 मई को खनियारा, जबकि चार जून को कंड में के एक रिजॉर्ट में भी तीन पर्यटक परिवारों के सामान पर सेंधमारी हुई थी। कंड में ही तीन पर्यटक परिवारों के करीब 90 हजार रुपए चोरी होने के आरोप लगे थे। उधर, सदर थाना धर्मशाला प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि खनियारा होटल में हुई चोरी मामले में पुलिस ने थुरल तथा द्रमण से संबंध रखने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App