मेडिकल कालेज पर दुष्प्रचार से बचें अनुराग विजय अग्निहोत्री

By: Jun 20th, 2018 12:04 am

हमीरपुर— जोलसप्पड़ मेडिकल कालेज पर राजनीति चमकाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर व पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री को बदले की भावना से राजनीति न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इनकी विकास के नाम पर लोगों को बरगलाना पुरानी आदत है। मेडिकल कालेज को लेकर भी दोनों ऐसा ही कर रहे हैं। कालेज की मंजूरी में भाजपा का कोई योगदान नहीं है। कालेज को चार साल शुरू न होने देने में सांसद, पूर्व विधायक व केंद्र सरकार ने जरूर भूमिका निभाई है। अनुराग व अग्निहोत्री को तथ्यहीन दुष्प्रचार के बजाय मेडिकल कालेज की स्वीकृति को लेकर अपनी जानकारी दुरुस्त कर लेनी चाहिए। पूर्व यूपीए सरकार ने 19 फरवरी, 2014 को 189 करोड़ के बजट सहित जोलसप्पड़ के लिए स्वीकृत मेडिकल कालेज की अधिसूचना जारी की थी। पत्र में साफ  जिक्र है कि केंद्र व राज्य सरकार के 75ः25 के अनुपात में यह 200 बेड का कालेज काम करेगा। हमीरपुर हास्पिटल से संबद्ध होते हुए इसका निर्माण दस किलोमीटर के दायरे में जोलसप्पड़ में किया जाएगा। अगर अनुराग व विजय अग्निहोत्री को इसका ज्ञान नहीं है तो आरटीआई से अधिसूचना की कॉपी ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App