चौगान में सजा पुस्तक मेला खींच रहा भीड़

By: Jun 21st, 2018 12:10 am

चंबा  —चंबा के ऐतिहासिक चौगान कला मंच पर सजा पुस्तक मेला आजकल खचाखच भरा हुआ है। यहां सजे किताबों के भंडार में लोग अपनी-अपनी रुचि की किताबें तलाशने को पहुंच रहे हैं। पुस्तक मेला 22 जून तक चलेगा। भारत सरकार के उद्यम बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग के अलावा देश के लगभग सभी प्रतिष्ठित प्रकाशकों कि विविध विषयों पर आकर्षक व उपयोगी पुस्तकें  पाठकों के लिए उपलब्ध करवाने के लिए किए गए प्रयत्नों का बीड़ा इतिहासकार रतनचंद ने उठाया है।  विशेष तौर पर बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक आधार पर उनकी रुचि के विषयों पर लिखे सुंदर रोचक हुआ मनमोहक साहित्य एकत्रित करने का यह एक सफल प्रयास हैं। रतनचंद के अनुसार उनका यह प्रयास है कि इस दौर में बच्चों और युवाओं को बुरी प्रवृत्ति से बचाने के लिए पुस्तकें ही महत्त्वपूर्ण साबित होंगी, क्योंकि इस दौर में युवा नशे की गर्त में झूम रहे हैं। इस पुस्तक मेले में तीन हजार के भी ज्यादा किताबें सजी हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App