पालमपुर में गोकुल गोशाला का शुभारंभ

By: Aug 13th, 2018 12:05 am

पालमपुर —खाद्य  आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने रविवार को लोकसभा सांसद  शांता कुमार की अध्यक्षता में विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट कायाकल्प में हर्बल गार्डन, गोकुल गोशाला तथा योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट कायाकल्प को हर्बल गार्डन, गोकुल गोशाला तथा योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के आरंभ करने की बधाई दी। शांता कुमार के मार्गदर्शन में कायाकल्य संस्थान की पहचान भारत के ऐसे चिकित्सा संस्थान के रूप में है, जहां प्रत्येक विद्या से लोगों का उपचार हो रहा है। उन्होंने संस्थान में क्वालिटी कंट्रोल काउंसिंल द्वारा योग शिक्षा पाठ्यक्रम की मान्यता की बधाई देते हुए कहा कि आज दुनिया में योग का प्रचलन बढ़ रहा है और योग प्रशिक्षकों की मांग भी उसी स्तर पर बढ़ी है।  उन्होंने कहा कि संस्थान में भारतीय प्रजाति की गायों की गोशाला स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि इससे लुप्त हो रही गायों की प्रजातियों के संरक्षण में योगदान होगा और इस क्षेत्र में युवाओं को स्वरोगार के लिए प्रेरणा भी प्राप्त होगी। इससे पहले शांता कुमार ने कहा कि कायाकल्प देश के सर्वोतम संस्थानों में एक है, जहां नेचर क्योर की सभी विद्याओं से उपचार किया जा रहा है। संस्थान में शुद्ध भारतीय प्रजाति की गोशाला स्थापित की गई है, जिसमें पांच गीर, चार साहीवाल और एक  थारपरकर रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान के खाली स्थान पर हर्बल गार्डन की स्थापना की गई है। संस्थान में क्वालिटी कंट्रोल कउंसिंल द्वारा योग शिक्षा पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त हुई है इसका भी रविवार को शुभारंभ किया गया। प्रदेश में प्रतिदिन 50 करोड़ रुपए का दूध बाहरी राज्यों से आता है। किसानों को दो.दो देशी गाय उपलब्ध करवाने से किसानों की आय को दोगुना किया जा सकता है।  इस अवसर पर योग शिक्षा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में इन्होंने भरी हाजिरी

कार्यक्रम में बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी, पूर्व विधायक दूलो राम, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा, शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा, विक्रम शर्मा, ट्रस्टी केके शर्मा, डा. राजीव भारद्वाज, पूर्व निदेशक सुदर्शन शर्मा, आशुतोष गुलेरी, उपकुलपति कृषि विवि अशोक सरयाल, जीएल बतरा, डा. एनके कालिया, डा. संदीप मिश्रा, देविंद्र राणा सहित कायाकल्प संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App