पंजीकृत ठेकेदार को नहीं मिलेगा गैस कनेक्शन

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का लाभ पंजीकृत ठेकेदारों के परिवार को नहीं मिलेगा। रजिस्टर ठेकेदारों के परिवारों को योजना के दायरे से बाहर रखा गया है। ऐसे में ठेकेदारों के परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। वहीं, सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी, पूर्व पेंशनर तथा पहले से गैस कनेक्शन ले चुके परिवारों को लाभ नहीं मिलेगा। इनके अलावा बिना गैस कनेक्शन के जीवन बसर कर रहे परिवारों को कनेक्शन मिलेंगे। परिवारों को निःशुल्क भरा हुआ गैस का सिलेंडर मिलेगा। चूल्हे खाद्य आपूर्ति विभाग वितरित करेगा। वहीं, गैस के सिलेंडर संबंधित गैस एजेंसी के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। ऐसे में अब तक गैस कनेक्शन से वंचित रहे परिवारों को जल्द गैस कनेक्शन देने की योजना तैयार की गई है। सूत्रों की मानें तो संबंधित विभाग ने हजारों लाभार्थियों को योजना के तहत पात्र करार दिया है। इनका आधार कार्ड ऑनलाइन करते ही पुरानी सारी डिटेल मिल रही है। इससे पता चल जाता है कि परिवार के पास पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं है। पंचायत स्तर पर लाभार्थी परिवारों ने गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किए हैं। इसके बाद आवेदन विभाग के पास पहुंचे हैं। हर महीने गैस कनेक्शन वितरित करने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य तय किया गया है। अपने तय लक्ष्य के अनुसार हर माह गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। जाहिर है कि खाद्य आपूर्ति विभाग को हजारों के हिसाब से मिले आवेदनों से स्पष्ट हो गया कि अधिक संख्या में परिवार गैस कनेक्शन से वंचित हैं। इससे पहले भी गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा चुकी हैं। अब गृिहणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। हालांकि कई पंचायतों में इस सुविधा को लेकर भ्रामक प्रचार किया गया है। गैस कनेक्शन के बदले में पात्रों को कुछ रकम अदा करनी होगी। ऐसा ही मानकर अधिकतर परिवार चल रहे हैं। हालांकि संबंधित विभाग ने इसे सिरे से खारिज किया है। विभाग का कहना है कि गैस कनेक्शन पूरी तरह निःशुल्क होगा। इसके लिए एक रुपया तक नहीं लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App