सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी में बढ़त

By: Aug 31st, 2018 7:17 pm

रुपए के गिरने से स्वास्थ्य-आईटी कंपनियों में आयी तेजी से सेंसेक्स की शुरुआत रही मजबूत
मुंबई-अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच ऊर्जा और धातु समूह में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 45.03 अंक लुढ़ककर 38,645.07 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, एनएसई का निफ्टी इस दौरान 3.70 अंक की मामूली तेजी के साथ 11,680.50 अंक पर रहा। डॉलर की तुलना में रुपए के 71 रुपए प्रति डॉलर के स्तर से नीचे लुढ़कने से स्वास्थ्य, आईटी और टेक कंपनियों में आयी तेजी के दम पर सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही और यह बढ़त के साथ 38,704.84 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती घंटे में यह दिन के उच्चतम स्तर 38,838.45 अंक तक पहुंचा। लेकिन, अमेरिका-चीन तनाव के कारण विदेशी बाजारों के लुढ़कने और रुपए की गिरावट के कारण कमजोर हुई निवेश धारणा से यह 38,562.21 अंक के दिन के निचले स्तर से लुढ़का। अंतत: यह गुरुवार की तुलना में 0.12 प्रतिशत की गिरावट में 38,645.07अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 16 कंपनियां हरे निशान में रहीं। निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ 11,675.85 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 11,727.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,640.10 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गुरुवार की तुलना में 0.03 प्रतिशत की तेजी में 11,680.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियां तेजी में और 20 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत मंझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.35 प्रतिशत यानी 58.45 अंक की तेजी के साथ 16,881.33 अंक पर और स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत यानी 93.64 अंक की तेजी में 17,193.20 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,860 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 184 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव के बाद स्थिर रहे जबकि 1,437 में तेजी और 1,239 में गिरावट रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App