सफाई अभियान के बाद शहर में होगी फॉगिंग

By: Apr 16th, 2019 12:05 am

नालागढ़—गर्मियों के दस्तक देते ही नगर परिषद द्वारा छेड़े गए सफाई अभियान ने जोर पकड़ लिया है। चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रत्येक वार्ड की गलियों और नालियों की सफाई का काम किया जा रहा है, ताकि शहर गंदगी से मुक्त रहे और स्वच्छ व साफ-सुथरा नजर आए। परिषद का कहना है कि साफ-सफाई के उपरांत शहर में फॉगिंग करवाई जाएगी, ताकि मक्खी-मच्छर न पनप सके। परिषद द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान छेड़ा गया है और परिषद के सफाई कर्मचारी इस मुहिम में जुटे हुए हैं। इसके तहत शहर के नालों व नालियों को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है, ताकि गर्मियों में इनके बंद होने से किसी प्रकार का संक्रमण न फैले, अपितु यह पूरी तरह से साफ रहे। गर्मियों के बाद बरसात का मौसम है और नालों व नालियों की सफाई होने से जहां यह साफ-सुथरी नजर आएगी, वहीं बरसात के मौसम में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। परिषद द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत शहर के हर वार्ड, गली कूचों की पूरी तरह से सफाई की जा रही है, जिसमें पार्षद अपने-अपने वार्डों में सफाई अभियान को पूरी तरह से गति दे रहे है, ताकि शहर पूरी तरह से स्वच्छ एवं सुंदर लग सके। परिषद का कहना है कि गर्मियां दस्तक दे चुकी हंै और गर्मी के मौसम में किसी भी प्रकार की गंदगी न रहे और गंदगी से होने वाले संक्रमण का अंदेशा न रहे, इसके लिए परिषद द्वारा पहले से ही समूचे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है, ताकि शहर पूरी तरह से साफ व स्वच्छ सहित गंदगी मुक्त हो सके। साफ-सफाई अभियान के तहत पूरे शहर के तहत आने वाली नालियां व सड़कों के किनारे फंसा कूड़ा व मलबा हटाने के साथ लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है। बता दें कि नालागढ़ शहर के तहत परिषद के अधीन नौ वार्ड आते हंै और इन वार्डों में करीब 30 हजार की आबादी बसती है। नालागढ़ बाजार के अलावा यहां मकानों में स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से कामकाज की तलाश में आए लोग अपने किराए के मकान लेकर रह रहे हंै। गर्मियों के दिनों में शहर की गली-कूचों में गंदगी न रहे और गंदगी से संक्रमण न फैले, उससे पहले ही परिषद ने यह विशेष स्वच्छता अभियान आरंभ कर दिया है। नगर परिषद अध्यक्ष नीरू शर्मा ने कहा कि परिषद ने पहले ही शहर में सफाई अभियान शुरू कर दिया है और शहर के अधीन आने वाले नालों व नालियों की सही ढंग से सफाई की जा रही है, ताकि गर्मियों व बरसात के मौसम में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा शीघ्र ही शहर में फॉग पशीन द्वारा धुआं छोड़ा जाएगा, ताकि मक्खी-मच्छर न पनप सके। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वह गलियों, नालियों को साफ रखंे, घरों के आगे कूड़ा-कचरा न फेंके या एकत्रित न होने दें, कूड़े को केवल कूड़ेदानों में ही डालें, जो परिषद द्वारा विभिन्न स्थलों पर मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परिषद शहर के स्वच्छ एवं संुदर बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों का भी परिषद को सहयोग चाहिए, तभी शहर स्वच्छ एवं सुंदर बन सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App