शेयर बाजार में बंपर उछाल

By: Apr 17th, 2019 12:10 am

सेंसेक्स में 370 अंक की बढ़ोतरी, पहली बार 11787 के स्तर पर पहुंचा निफ्टी

मुंबई -विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय तथा वाहन क्षेत्र की कंपनियों में जबरदस्त लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 369.80 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की छलांग लगाकर 39275.64 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। सोमवार की तुलना में 134.46 अंक की मजबूती के साथ खुलने के बाद बीच कारोबार में एक समय इसने 39364.34 अंक की रिकार्ड ऊंचाई को भी छुआ। इसका दिवस का निचला स्तर 39038.81 अंक रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.85 अंक की बढ़त में 11736.20 अंक पर खुला और कारोबार की समाप्ति से पहले 11810.95 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 96.80 अंक यानी 0.83 फीसदी चढ़कर 11787.15 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का न्यूनतम स्तर 11,731.55 अंक दर्ज किया गया। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास अपेक्षाकृत कम रहा। बीएसई का मिडकैप 0.12 प्रतिशत चढ़कर 15,521 अंक पर और स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत की बढ़त में 15171.71 अंक पर पहुंच गया। बाजार में लिवाली का जोर इस कद्र रहा कि सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक चार प्रतिशत की तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर साढ़े तीन फीसदी और ओएनजीसी के अढ़ाई फीसदी चढ़े। पावर ग्रिड में आधा फीसदी से अधिक की गिरावट रही। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियां बढ़त में और 13 में गिरावट में रही, जबकि एक के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। बीएसई के 20 समूहों में रियलिटी को छोड़कर अन्य 19 में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग समूह का सूचकांक एक प्रतिशत से ज्यादा और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद का 1.16 प्रतिशत चढ़ा। बीएसई में कुल 2724 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1291 के शेयरों में लिवाली और 1279 में बिकवाली का जोर रहा, जबकि 154 के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित रहे। चीनी और अमरीका से मजबूत आर्थिक आंकड़े आने तथा दोनों महाशक्तियों के बीच व्यापार युद्ध को लेकर वार्ता में प्रगति से अधिकतर प्रमुख विदेशी बाजारों में तेजी रही। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App