एसोसिएशन में लाखों रुपए का गबन, मामला दर्ज

By: May 26th, 2019 12:05 am

शिमला—हिमाचल प्रदेश वॉलेंटरी हैल्थ एसोसिएशन में लाखों के गोलमाल करने का मामला सामने आया है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने रिकार्ड से छेड़छाड़ कर लाखों रुपए के गबन करने का आरोप लगाते हुए न्यू शिमला थाना में  एफआईआर करवाई है। पुलिस ने कोषाध्यक्ष की शिकायत पर न्यू शिमला थाना में आईपीसी की धारा 34, 405, 463, 464, 465, 425, 426, 415, 416, 417, 418, 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सोसायटी का सालाना बजट कभी लाखों में तो कभी करोड़ रुपए का रहता है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष का आरोप है कि अभी हाल ही में एसोसिएशन के अन्य छह सदस्यों ने उन्हें डरा धमका कर एसोसिएशन की गतिविधियों व कार्यालय से हटा दिया है। यही नहीं उनके नियंत्रण में रहने वाले एकाउंट्स और कंप्यूटर की अलमारी और अन्य दस्तावेजों को बदल दिया गया । जब इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी भी दी गई और  कार्यालय में प्रवेश करने पर भी पांबदी लगा दी । एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने सोसायटी के 6 पदाधिकारियों पीआर रमेश, मोहन लाल, केवलराम सरांटा, दिनेश कुमार, खेम सिंह, कश्मीर सिंह के खिलाफ खातों से छेड़छाड़ कर लाखों के गोलमाल करने और जान से मारने की धमकी देने में आगामी कार्रवाई करेगी। पुलिस सबसे पहले सोसायटी से संबंधित दस्तावेजो को अपने कब्जे में लेगी फिर सोसायटी के अन्य पदाधिकारियांे से पुछताछ करेगी। उधर इस मामले में शिमला पुलिस के अधीक्षक ओमापति जम्वाल का कहना है कि  प्रदेश वॉलेंटरी हैल्थ एसोसिएशन में लाखों के गोलमाल करने का एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App