चंबा मेडिकल कालेज से मरीज लापता

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

चंबा—जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज में उपचार हेतु लाया एक व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने लापता व्यक्ति के भाई के बयान पर गुमशुदगी की रपट रोजनामचे में डालकर तलाश आरंभ कर दी है। मगर अभी तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बणतर पंचायत के चिलेई गांव के नर सिंह ने सिटी पुलिस चौकी में रपट दर्ज करवाई कि वह अपने भाई गुरदेव पुत्र उमेदा राम को उपचार हेतु मेडिकल कालेज चंबा लेकर आया था। शुक्रवार को मेडिकल कालेज की कैंटीन में खाना खाते वक्त अचानक लापता हो गया। नर सिंह का कहना है कि उसके भाई की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। नर सिंह का कहना है कि उसने अपने स्तर पर लापता भाई गुरदेव की हर संभावित जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने नर सिंह के बयान पर गुरदेव की गुमशुदगी की रपट डाल दी है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा अजय कुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज कैंटीन से लापता व्यक्ति की गुमशुदगी की रपट रोजनामचे में डाल दी गई है। लापता व्यक्ति का हुलिए सहित अन्य जानकारी तमाम पुलिस थाना व चौकियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द लापता गुरदेव का पता लगा लिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App