पम्मा पहलवान सिहुंता दंगल के मल्ल सम्राट

By: Jun 13th, 2019 12:07 am

छिंज में बड़ी माली के लिए अमृतसर के सुरिंद्र को दी पटकनी

सिहुंता –तहसील मुख्यालय में आयोजित सिहंुता छिंज मेला की बडी माली के मुकाबले में डेराबाबा नानक के पम्मा पहलवान ने अमृतसर के सुरिंद्र बराड को हराकर मल्ल सम्राट का खिताब जीता। दंगल मुकाबले की छोटी माली के रोमांचक मुकाबले में सिरसा के सोनू ने अजनाला के हैप्पी को पटखनी दी। सिहंुता छिंज मेले में हल्के के विधायक विक्त्रम जर्याल ने बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लेते हुए विजेता व उपविजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बडी माली के विजेता व उपविजेता पहलवान को क्त्रमश 31 हजार व बीस हजार रूपए के नगद पुरस्का से पुरस्कृत किया गया, जबकि छोटी माली के विजेता को 18 हजार और उपविजेता को 13 हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। इस एकदिवसीय छिंज मेले में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व जम्मू- कश्मीर के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। इस मौके पर विक्त्रम जर्याल ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति के परिचायक है। मेलों के आयोजन से जहां संस्कृति का आदान- प्रदान होता है वहीं आपसी भाईचारा भी बढता है। उन्हांेने छिंज मेले के सफल आयोजन को लेकर कमेटी सदस्यों को मुबारकबाद भी दी। इससे पहले छिंज मेला कमेटी के सदस्यों ने मुख्यातिथि को पगडी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। तदोपरांत मुख्यातिथि ने छिंज मेले के संचालन में 11- 11 हजार रूपए का योगदान देने के लिए कमेटी प्रधान सरजीवन महाजन, उपप्रधान अविनाश महाजन, आरके कोहली व आशीष महाजन को भी सम्मानित किया। विधायक ने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से कमेटी को 21 हजार रूपए की राशि भेंट करने के साथ ही दंगल मुकाबलों के स्टेडियम निर्माण पर खर्च होने वाली तमाम राशि विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। छिंज मेले के रोमांचक दंगल मुकाबले देखने के लिए आयोजन स्थल पर लोगों की भारी भीड उमडी। लोगों ने दंगल मुकाबलों का लुत्फ उठाने के साथ सजे अस्थाई बाजार में जमकर खरीददारी का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर खरगट के पूर्व प्रधान चुनीलाल, मुख्य सलाहकार बृजलाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आंेकार सिंह चौहान, महासचिव वरयाम सिंह, प्रचार सचिव सुभाष जर्याल, केडी ठाकुर, खैदी राम, कोषाध्यक्ष करतार सिंह, सरदार सिंह गुलेरिया, सहसचिव अब्दुल रशीद व विवेक गर्ग सहित हजारों में लोगों ने उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App