सल्याणा में मकान राख

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

रोहडू—ग्राम पंचायत दरकोटी के सल्याणा में शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। सुल्तान पुत्र बशीर मोहम्मद के मकान में दोपहर के समय शार्ट सर्किट के कारण आग की चपेट में आ गया। दूसरे घरों पर भी आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है। आगजनी के कारण मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय जनता की सूझबूझ से आग को फैलने से रोका गया। ग्राम पंचायत दरकोटी के प्रधान राजिंदर गोखटा ने बताया कि मकान में दो कमरे थे। संबंधित परिवार आईआरडीपी से संबंध रखता है। आग के कारण सारा सामान जल कर राख हो गया हैं और परिवार के पास कुछ भी नहीं बचा हैं। जुब्बल नावर कोटखाई के पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त परिवार को फौरी राहत राशि उपलब्ध करवाई जाए। रोहित ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पीडि़त परिवार को प्राकृतिक आपदा कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष से अधिक से अधिक मदद की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App