भुंतरवासियों को नचाएंगे नाटी किंग राठी

By: Jun 15th, 2019 12:10 am

भुंतर मेले के मेहमानों की लिस्ट फाइनल, एपीएमसी वाइस चेयरमैन करेंगे आगाज, तैयारियां पूरी

भुंतर-जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में मनाए जाने वाले चार दिवसीय भुंतर मेले में आने वाले विशेष मेहमानों का नाम समिति ने फाइनल कर दिया है। शनिवार से आरंभ होने वाले मेले में इस बार एपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह विशेष मेहमान होंगे और मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत विशेष मेहमान होंगे तो तीसरी संध्या में समाजसेवी व सुभाष इलेक्ट्रिकल के मुख्य सुभाष शर्मा मेहमान होंगे। मेले का समापन मनाली की जिला परिषद सदस्य व पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करंेगी और विजेताओं को इनाम भी बांटेगी। मेले को लेकर आयोजकों ने सभी प्रकार की तैयारियों को निपटाना तेज कर दिया है। जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में मनाए जाने वाले चार दिवसीय भुंतर मेले में नाटी किंग ठाकुर दास राठी भुंतरवासियों को नचाएंगे। 18 जून तक आयोजित होने वाले इस मेले के अंतिम दिन ठाकुर दास राठी भुंतर में धमाल मचाएंगे  तो मेले के दौरान अन्य दर्जनों कलाकार भी अपने तरानों से मनोरंजन करेंगे। मेले का विधिवत आगाज शनिवार को पारंपरिक तरीके से होगा। मेले का आगाज शमशी का माता ज्वाला, माता कोयला और बजौरा के देवता बालक महेश्वर, भुंतर के देवता सूरज पाल सहित अन्य देवी-देवताओं के यहां विराजने से होगा। नप के प्रधान कर्ण सिंह ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 15 जून को इसका शुभारंभ होगा। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद गतिविधियां भी करवाई जाएंगी और इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष मेहमानों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया के मेले के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को अंतिम दिन विशेष तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं, मेले में आए कारोबारियों ने उत्सव को लेकर अपनी दुकानें सजानी तेज कर दी हैं। गुरुवार को कारोबार अपना साजो-सामान सजाते रहे तो नगर पंचायत के अधिकारी भी इंतजामों में जुटे रहे। वहीं मेले के दौरान यातायात व्यवस्था में भी कुछ फेरबदल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App