मुलायम सिंह यादव ने अपनी सीट पर खड़े होकर ली शपथ

By: Jun 18th, 2019 4:00 pm
 

नई दिल्ली – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को लोकसभा में आज उनकी सीट पर जाकर शपथ दिलाई गयी।  लोकसभा में नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान जब उत्तर प्रदेश की बारी आयी तो अस्थायी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि श्री यादव सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए उनको प्राथमिकता के आधार पर सीट पर जाकर शपथ दिलाएं। लोकसभा के कर्मचारियों ने उनकी सीट पर जाकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर उनसे सीट पर जाकर दस्तखत कराए। इससे पहले उत्तराखंड के सदस्यों के नाम लिए गये लेकिन सदन में सिर्फ माला राज्य लक्ष्मी ही मौजूद थीं। श्री अजय टमटा, श्री तीरथसिंह रावत तथा श्री अजय भट्ट का नाम लिया गया लेकिन वे सदन में मौजूद नहीं थे। श्री निशंक पहले ही शपथ ले चुके हैं। उसके बाद श्री यादव का नाम पुकारा गया। श्री रेवती त्रिपुरा ने हिंदी में शपथ ली तो सत्तापक्ष की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्ति चिदम्बरम और माला राज्यलक्ष्मी ने अंग्रेजी में शपथ ली।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App