एपीजे इंस्टीच्यूट देगा छात्रों को स्कॉलरशिप

By: Jun 26th, 2019 12:01 am

जालंधर – एपीजे इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस होशियारपुर रोड, जालंधर विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है।  एक छात्र चुने गए पाठ्यक्रम और अंतिम परीक्षा में प्रतिशत और प्रदर्शन के आधार सौ प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकता है।  इस स्कॉलरशिप की प्राप्ति के लिए इंस्टीच्यूट में छात्रों का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए व पिछली कक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए। बी.टेक और एमसीए स्ट्रीम में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक छात्र स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान वे सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यानी  तीस हजार अगर उनका स्कोर 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक हो। इसके अलावा जिन छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत स्कोर किया है वे 75 प्रतिशत स्कॉलरशिप के हकदार होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे 2019 के अनुसार एपीजे इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल को भारत में बीटेक के लिए टॉप इंस्टीच्यूट में भारत में सातवां स्थान दिया गया है। इस मौके पर डायरेक्टर एपीजे इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल डा. राकेश बग्गा ने कहा कि स्कॉलरशिप छात्रों को संस्थान में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए दी जाती है। उन्होंने सभी छात्रों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 9569-181181 पर संपर्क किया जा सकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App