शिवपुर की ग्राम सभा में चले लात-घूंसे

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

संगड़ाह—विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली शिवपुर पंचायत की एक महिला द्वारा ग्राम सभा की कार्रवाई की वीडियो बनाए जाने के बाद दो पक्षों में जमकर झड़प हुई। लात-घूंसे अथवा थप्पड़ बरसने के बाद कोरम पूरा होने के बावजूद ग्राम सभा की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। ग्राम सभा की बैठक में बीपीएल सूची में संशोधन अथवा कुछ लोगों के नाम उक्त लिस्ट से हटाने पर चर्चा की वीडियो बनाने के दौरान विवाद शुरू हुआ। वीडियो बनाने वाली युवती द्वारा सोमवार को उनसे मारपीट अथवा अभद्र व्यवहार के मामले में एसडीएम तथा डीएसपी संगड़ाह को लिखित शिकायत पत्र भी सौंपा गए। शिकायतकर्ता अमरा के मुताबिक बैठक में मौजूद दो लोगों द्वारा उसे थप्पड़ मारकर अपमानित किया गया तथा कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। पीडि़ता के अनुसार बैठक में सचिव की वजाय एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा लिखित कार्रवाई की जा रही थी, जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई। एसडीएम संगड़ाह विभागीय कार्य से बाहर बताए गए, जबकि डीएसपी संगड़ाह द्वारा शिकायत की प्रति मिलने की पुष्टि की गई। उधर बीपीएल सूची में संशोधन संबंधी प्रार्थना पत्र लिखने वाले विजेंद्र सिंह के अनुसार वह मौजूद लोगों, सचिव व प्रधान के कहने पर एक एप्लीकेशन लिख रहे थे। बैठक में मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक वीडियो बनाने वाली लड़की को थप्पड़ जड़े जाने के बाद उसके समर्थकों द्वारा भी आरोपी को पकड़ा गया तथा इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी झड़प हुई। पंचायत सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि विवाद बढ़ने के चलते कोरम पूरा होने के बावजूद ग्राम सभा की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। पंचायत प्रधान कंठी राम ने बताया कि झगड़े के दौरान वह बाथरूम गए थे तथा जल्द ग्राम सभा की अगली बैठक आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App