महासंघ आठ को करेगा मंथन

By: Aug 6th, 2019 12:01 am

पद्धर – मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव सरकार ने संघ के बार-बार आग्रह करने पर माना है कि पटवार एवं कानूनगो महासंघ की मांगे लंबित हैं, जिन पर निश्चित रूप से विचार-विमर्श किया जाना जरूरी है। इस संदर्भ में सरकार ने निदेशक भू-अभिलेख  को निर्देश दिए हैं कि संघ के साथ बैठक करके मांगों पर शीघ्र विचार किया जाए। प्रेस सचिव सतीश भाटिया ने कहा कि इस आशय से निदेशक भू-अभिलेख द्वारा आठ अगस्त को सभागार निदेशक कार्यालय शिमला में बैठक बुलाई है। इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष हेमराज शर्मा ने सभी प्रांतीय प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि निर्धारित तिथि व समय पर शिमला पहुंच जाएं, ताकि निदेशक के साथ लंबित मांगों पर सौहार्दपूर्ण विचार-विमर्श किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App