बिजली महादेव मंदिर में 12 हुड़दंगी धरे

By: Aug 12th, 2019 12:16 am

कुल्लू –कुल्लू जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव परिसर में कुछ शराबियों को हुड़दंग उस समय महंगा पड़ गया, जब रात के अंधेरे में अचानक पहाड़ की चोटी पर कुल्लू पुलिस की टीम पहुंची गई। शनिवार रात को बिजली महादेव मंदिर परिसर में पहुंची पुलिस की टीम को देख जहां इन हुड़दंगियों के होश उड़ गए, वहीं इन लोगों ने सपने में भी यह नहीं सोचा होगा कि आधी रात को पहाड़ की चोटी पर उनके नशा करने की करतूत को कोई और भी देख सकता है। कुल्लू पुलिस की टीम ने जहां इन हुड़दंगियों को शराब का सेवन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा, वहीं इन सब का बकायदा वीडियो भी बनाया गया है। शनिवार देर रात को कुल्लू पुलिस के एक विशेष दल ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव में छापामारी करते हुए भुंतर व बंजार के 12 लोगों को नशे की हालत में हिरासत में लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण पर आए डीएसपी शक्ति सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल को शनिवार रात को बिजली महादेव मंदिर के लिए गश्त में भेजा था। मौके पर आधी रात को बिजली महादेव मंदिर परिसर में 12 लोग शराब पी कर शोर-शराबा व गाली-गलौज करते हुए पाए गए, जिन्हें कुल्लू पुलिस थाना की विशेष गठित टीम ने मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ मिल कर पकड़ा। एसपी गौरव सिंह के मुताबिक शराब पी कर हुड़दंग मचाने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस टीम ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान विजय कुमार पुत्र दासू निवासी तेगूबेहड़ भुंतर, गोपाल पुत्र जय राम निवासी शमशी भुंतर, प्रकाश निवासी भुंतर, सोनू कुमार पुत्र मनोहर बंजार, देवेंद्र ठाकुर पुत्र रमेश चंद निवासी ब्यासर, राजेश पुत्र होतम राम निवासी जमोट भुंतर के रूप में हुई है। इसके साथ परवेश पुत्र राजेश कुमार निवासी जमोट भुंतर, राम चंद पुत्र रिखी राम जमोट, नरेश कुमार पुत्र तुले राम जमोट भुंतर, तनु चौहान पुत्र लाल चंद निवासी मौहल भुंतर, दिनेश पुत्र ललन चौहान निवासी मौहल भुंतर, सोनू ठाकुर पुत्र सुनील दत्त निवासी गदौरी भुंतर को गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक बिजली महादेव मंदिर परिसर में नशे की हालत में हुड़दंग मचाने व नशे का कारोबार होने की शिकायतें काफी दिन से आ रही थी, जिस पर पुलिस की विशेष टीम गठित करके वहां छापा मारा गया और 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App