हारकुकार में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आज

By: Aug 18th, 2019 12:12 am

घुमारवीं —शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चांदपुर द्वारा 18 अगस्त सुबह दस से लेकर शाम तीन बजे तक संतोषी माता मंदिर हारकुकार में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कालेज के प्रधानाचार्य डा. हर्षा ने बताया कि शिविर में शिवा अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच की जाएगी तथा रोगानुसार दवाई भी वितरित की जाएगी। इस एकदिवसीय शिविर में विभिन्न बीमारिओं जैसे बीपी, शुगर, अनिद्रा, पत्थरी, थायराइड, एसिडिटी, मानसिक, बवासीर, भगंदर, चमड़ी के रोग व कील मुहांसे आदि अस्थि संधि रोग (आर्थो) सर्वाइकल, स्पोंडलाइटिस, कमर, गर्दन, घुटने के दर्द, व सूजन, गठिया, स्त्री रोग, श्वेत प्रदर, मासिक धर्म, गर्भ संबंधी समस्याएं एवं पंचकर्म (केरलीय पद्धतिनुसार) व शल्य चिकित्सा इत्यादि का उपचार किा जाएगा। इसमंे डा. एसपी गांधी जनरल मेडिसिन, डा. मनोज शर्मा (नाक, कान व गला) डा. प्रियंका (पंचकर्मा), डा. विशाल दत्त (बाल रोग) डा. भप्पिल शर्मा (स्त्री रोग) डा. दीपशिखा श्रीवास्तवा (शल्य तंत्र) उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी कालेज के प्रधानाचार्य डा. हर्षा एनएम द्वारा दी गई। शिवा ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा जनहित में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर लगभग प्रत्येक माह अलग अलग जगहों पर लगवाते रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App