रावी में मिले शव की शिनाख्त

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

मणिमहेश यात्रा के दौरान बीच राह में लापता हुआ था लुधियाना का विक्की, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपी लाश

चंबा -भरमौर मार्ग पर बुधवार शाम को कलसुईं के पास रावी नदी से बरामद शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान विक्की पुत्र स्व. मुन्ना वासी लुधियाना के तौर पर की गई है, जो कि मणिमहेश यात्रा के दौरान बीच राह से लापता हो गया था। परिजनों ने विक्की की गुमशुदगी की रपट भरमौर पुलिस थाना में दर्ज करवा रखी थी। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को कलसुईं गांव के समीप पुलिस ने एक युवक का रावी नदी से शव बरामद किया था। मौके पर शव की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज की मार्चेरी में रखवा दिया था। इसी बीच पुलिस ने जिला के विभिन्न पुलिस थानों व चौकियों को मृतक का हुलिया भेजकर पहचान करवाने के प्रयास तेज कर दिए थे। इसी बीच भरमौर पुलिस थाना से बारह सितंबर को मणिमहेश यात्रा पर आए युवक की गुमशुदगी की रपट दर्ज होने की जानकारी दी। जिस पर सदर पुलिस थाना ने गुमशुदगी रपट में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क कर शव की पहचान हेतु चंबा बुलाया। शुक्त्रवार को मृतक के परिजनों ने चंबा पहंुचकर शव की पहचान लापता विकी के तौर पर की गई। पुलिस ने आरंभिक जांच में इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने रावी नदी से कलसुईं के पास बरामद युवक के शव की पहचान होने की पुष्टि की है।

हड़सर-धनछो से हुआ था लापता

परिजनों ने बताया कि विक्की मणिमहेश यात्रा पर आया हुआ था। और 31 अगस्त को हडसर व धनछो के बीच लापता हो गया था। उन्होंने अपने स्तर पर विक्की की तलाश करने के बाद कोई पता न चलने पर 12 सितंबर को पुलिस में गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App