लावारिस बैग में मिले चरस-अफीम के डोडे

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

बिझड़ी –उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पुलिस ने लावारिस बैग से चरस व अफीम के डोडे बरामद किए हैं। एक महीने के अंदर इस तरह से भारी मात्रा में चरस बरामदगी का यह दूसरा मामला है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात  को बड़सर पुलिस टीम को गश्त के दौरान एक संदिग्ध बैग सड़क के किनारे पड़ा दिखाई दिया। पुलिस द्वारा सतर्कता के साथ जब उक्त बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से 568 ग्राम चरस और 468 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए गए। हालांकि काफी छानबीन करने के बाद भी बैग फेंकने वाले संदिग्ध का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बैग व उसमें पाई गए नशीली सामग्री को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि इससे पहले बड़सर बैरियर के पास पुलिस को लावारिस बैग में 602 ग्राम चरस मिली थी, जबकि इस बार भी बैरियर से कुछ मीटर की दूरी पर सिविल अस्पताल के सामने बैग में चरस व डोडे मिले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नशा तस्करों द्वारा बड़सर पुलिस को मुस्तैद देखकर सड़क के किनारे चुपचाप नशीली सामग्री फेंकी जा रही है।  डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस को लावारिस बैग से चरस व अफीम के डोडे बरामद हुए हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App