सेंट सोल्जर के यंग इंजीनियर्ज ने बनाया स्वचलित टैंक

By: Oct 22nd, 2019 12:02 am

जालंधर – सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों द्वारा स्वचलित टैंक बनाया गया। इस टैंक का उद्घाटन ग्रुप के प्रो. चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा और प्रिंसीपल डा. गुरप्रीत सिंह ने किया। छात्रों ऋषभ पांडे, रिया, रविंद्र, अरविंद, परमजीत व मनोज आदि ने बताया कि इस टैंक को बनाने के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर, एडीआईपी 32, अतिरिक्त टेंपरेचर और ह्यूमीडिटी सेंसर भी लगाए गए हैं। टैंक की विशेषता के बारे में बताते हुए डाक्टर गुरप्रीत ने बताया कि यह हर दिशा में घूमता है। वाई-फाई की सहायता से और मोबाइल एंप द्वारा भी हम इसको कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें कैमरा होने के कारण लाइव रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके चलते समय अगर  रास्ते में किसी भी प्रकार की कोई बाधा या कोई चीज इसके साथ टकराती है, तो इसके अल्ट्रासोनिक सेंसर इसको कमांड देते हैं और यह टैंक ऑटोमेटिकली अपनी दिशा बदल लेता है। छात्रों ने बताया के यह टैंक तीन महीने में 23000 रुपए में तैयार किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App