आरटीआई से जानकारी मांगी, तो भड़क गए साहब

By: Oct 24th, 2019 12:30 am

कुल्लू में महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप, डीसी-एसपी से शिकायत

कुल्लू – कुल्लू जिला की एक महिला पत्रकार ने जिला के एक बड़े अधिकारी से किसी मामले की आरटीआई के संबंध में सूचना मांगी, तो अधिकारी पत्रकार पर ही भड़क गए। यही नहीं, इस अधिकारी द्वारा महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। पत्रकार ने इसकी शिकायत उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को पत्र के माध्यम से की है। महिला पत्रकार के अनुसार उन्होंने किसी मामले को लेकर संबंधित अधिकारी से आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी। उन्होंने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत 15 सितंबर को उन्होंने संबंधित अधिकारी से जानकारी मांगी थी। उनके द्वारा भेजी गई आरटीआई का जवाब 19 अक्तूबर को अधिकारी से उन्हें प्राप्त हुआ, जिसके अनुसार दो पेज की जानकारी की फीस जमा करवाने बारे कहा गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी से यह जानकारी प्राप्त करने के लिए बुधवार को वह अधिकारी के कार्यालय पहुंची और उनसे जानकारी दस्ती मांगी, तो अधिकारी जानकारी दस्ती देने के लिए आनकानी करने लगे और पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस अभद्र व्यवहार के संबंध में उन्होंने अधिकारी की उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कही, तो अधिकारी का जवाब था कि आप जो मर्जी कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस संबंध में महिला पत्रकार ने उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा को अवगत करवाया और उसके बाद एसपी को पत्र के माध्यम से शिकायत की। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, श्रम एवं रोजगार मंत्री वीरेंद्र सिंह और निदेशक श्रम एवं रोजगार विभाग को भी पत्र के माध्यम से शिकायत कर अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। महिला पत्रकार के अनुसार जिला रोजगार अधिकारी के अभद्र व्यवहार से वह काफी आहत हैं और अधिकारी ने अपने कार्यालय में चार अन्य लोगों के सामने महिला पत्रकार के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है, जिसे लेकर मानहानि की भी शिकायत की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App