हैप्स में विज्ञान-गणित मॉडलों की सजी प्रदर्शनी

By: Nov 14th, 2019 12:28 am

हमीरपुर –हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मंे छात्रों में छिपी वैज्ञानिक सोच को सामने लाने के उद्देश्य से विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें कक्षा आठवीं तक प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल व प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा ने किया। नन्हे होनहारों ने गणित में पाइथागोरस प्रमेय, वृत्त के विभिन्न भाग, अनुमान सभाव्यता, थ्री डीयेप्स, कोणों के प्रकार, विभिन्न प्रकार के बहुभुज, वर्गमूल और घनमूल, क्षेत्रमिति, पाई चार्ट, भिन्न खंड, महत्तम समावर्तक व बढ़ते-घटते क्रम आदि विषयों के बारे में बताया, साथ ही विज्ञान में उन्होंने वर्षाजल संरक्षण, सौर मंडल, मानव श्वसन तंत्र, डिप इरिगेशन, प्रदूषण, घरों के प्रकार, जलचक्र, सौर भवन, जीवांे के आवासीय स्थान, विद्युत परिपथ, पवन चक्की, रेडार सिस्टम, अलार्म, अम्लीय वर्षा, जेसीबी, जल स्तर सूचकांक, स्मोक ओवजरवर, दूषित जल उपचार संयंत्र व कोशिका के विभिन्न आकार आदि विषयों पर बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए एवं सभी को चकित कर दिया। अपने विज्ञान एवं गणित के अध्यापकों के मार्ग निर्देशन में छात्रों ने बेहतरीन कार्य किया एवं सबकी प्रशंसा बटोरी। विद्यालय निदेशक ई. पंकज लखनपाल ने बच्चों को इस कार्य के लिए शाबाशी दी। संपूर्ण गतिविधि विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम समन्वयक पूजा ठाकुर अकादमिक समन्वयकों शशि बाला व कंचन लखनपाल के सहयोग से विज्ञान एवं गणित अध्यापकों शैला ठाकुर, कुमारी शालिनी सहोत्रा, अंजना शर्मा, कुमारी अभिलाषा, अशोक कुमार व कविता शर्मा के सफल निर्देशन में विधिवत संपन्न हुई। विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल एवं अकादमिक प्रधानाचार्या डा. हिमांशु शर्मा ने सभी अध्यापकों एवं छात्रों को इस सफल आयोजन की बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App