न्यू मॉडल स्कूल में ‘नीरू चाली घूमदी’

By: Nov 19th, 2019 12:28 am

 बरोटीवाला में स्कूल सालाना समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां, होनहार छात्रों को सम्मान

बरोटीवाला –न्यू मॉडल स्कूल बरोटीवाला ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि व विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डाक्टर श्रीकांत शर्मा ने शिरकत की। तहसीलदार मुकेश शर्मा ने अपने  संबोधन में कहा बच्चों को नशे आदि से दूर रहकर खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रही चिट्टे की लत के बारे में छात्रों केा जागरूक किया व कें द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना व अन्य लोगों को  भी जागरूक करने की बात कही। उन्होंने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसीपल कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य न केबल स्कूल में सारा साल विभिन्न क्रियाकलापों में अव्वल आए बच्चों को स मानित करना है बल्कि पढ़ाई के अलावा खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तरफ भी बच्चों को आकर्षित करना है।  कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती बंदना से हुआ व उसके बाद बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिनमें मुख्य रूप से हिमाचली नाटी नीरू चाली घूमदी, पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा, नशे के ऊपर लघु नाटिका, देश भक्ति के गीत, समेत अनेक  प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। स्कूल प्रिंसीपल कृष्णा शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेने बाले दसवीं क्लास के पंाच बच्चों महिमा कुमारी, हर्षित कुमार, अंशिका ठाकुर, सम्मी सुलताना व महबूब को सम्मानित किया व इनमें से तीन बच्चों ने संस्कृत में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए । इसके अलावा स्पेस ओलंपियाड़ में प्रदेश स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करने बाले चार बच्चों कुमारी राधिका, साक्षी, जयसमिन व महबूब को विशेष रूप से स मानित किया गया । इसके अलावा एडसैट परीक्षा में न्यू मॉडल स्कूल के 14 बच्चे जिन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किए उन्हें विशेष अतिथि डाक्टर श्रीकांत शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ये  रहे उपस्थित

इस मौके पर एसएमसी प्रधान प्राइमरी सेक्शन नीलम बाला, सेकेंडरी सेक्शन हेमराज शर्मा, स्कूल एमडी डाक्टर तारा चंद, बीएमएस के सचिव हरबंस राणा, समाजसेवी रामेश्वर दास, नेहा कुमारी, कल्पना देवी, रेखा देवी, निशा रानी, रिचा शर्मा, शालू देवी, सुषमा, ममता शर्मा, गंगा देवी, बंदना, मंजु देवी व विजय कुमार समेत अनेक अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App