शिमला में स्वाइन फ्लू का मरीज

By: Dec 3rd, 2019 12:30 am

आईजीएमसी में आया सीज़न का पहला पॉजिटिव मामला

शिमला  – प्रदेश में स्वाइन फ्लू पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू का सीज़न का पहला पॉजिटिव मामला आ चुका है। चिढ़गांव के रहने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति को फ्लू हुआ है। इसको लेकर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। आईजीएमसी में वार्ड को तैयार भी कर दिया गया है। वहीं, टेस्ट किट्स की भी खरीददारी कर ली गई है। गौर हो कि ठंड में यह वायरस पनपता है और तेज़ी से फैलता भी है। खासकर जनवरी के  बाद इन मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। अभी दिसंबर में ही एक मामला पॉजिटिव आ चुका है। लिहाज़ा सभी जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। गौर हो कि बीते सीज़न में 41 लोगों की मौत स्वाइन से हो चुकी है, इसमें कांगड़ा में सबसे ज्यादा मौतें स्वाइन से हो चुकी है। इसमें पिछले सीज़न में 14 लोगों की मौत कांगड़ा में हुई थी। वहीं, मंडी से पांच, शिमला से पांच और सोलन से तीन लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। बीते सीज़न में ऊना से चार व बिलासपुर से तीन लोगों की मौत फ्लू से हो चुकी है। पिछले सीज़न में 334 केस स्वाइन फ्लू के प्रभावितों के आए थे। आईजीएमसी एमएस डा. जनक का कहना है कि आईजीएमसी में इस सीज़न का पहला पॉजिटिव केस आया है। मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। डाक्टरों का कहना है कि स्वाइन फ्लू से बचने के लिए समय पर अस्पताल आएं। यदि सर्दी जुकाम हो तो घर पर न बैठे रहें। चिकित्सक के पास जरूर जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App