पहाड़ बर्फ से लकदक…मैदान पानी से तर-बतर

By: Dec 13th, 2019 12:22 am

गुरुवार को दिन भर पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ निचले क्षेत्रों में रिकार्ड तोड़ बारिश,ठिठुरने बढ़ी

चंबा –पहाड़ी जिला चंबा की धौलाधार एवं पीरपंजाल पर्वत श्रंखलाओं के साथ ही माध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र भी बर्फ से लकदक हो गए हैं। जनजातीय क्षेत्र भरमौर एवं पांगी के अलावा जिला के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से जन-जीवन में अस्त व्यवस्त हो गया है। बारिश बर्फबारी के बाद जिला के इन क्षेत्रों बिजली, यातायात सहित अन्य तरह की सुविधाएं भी ठप हो गई हैं। पिछले दो दिनों से बादलों से घिरे आसमान के बाद गुरूवार सुबह से ही मौसम ने तल्ख तेवर दिखाए। लिहाजा दिनभर चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश एंव निचले क्षेत्रों में बर्फबारी होती रही। बारिश बर्फबारी के बाद जमाव विंदु तक पहुंचे तापमान से पहाड़ी जिला चंबा पूरी तरह से ठिठुरन भरी ठंड की चपेट में आ गया है। ठिठुरन भरी ठंड के चलते गुरूवार को दिन के वक्त भी लोग घरों में ही दुबक गए हैं। वहीं बारिश बर्फबारी के  बीच छात्रों के अलावा दिहाड़ीदारों एवं कर्मचारियों को गंतव्य पहंचने में काफी दिक्कते झेलनी पड़ी। उधर मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुमान अनुसार आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान ऊंचाई एवं माध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी एंव निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App