मेडिकल स्टोर से दवाइयों के सैंपल भरे

By: Jan 9th, 2020 12:20 am

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेन बाजार में किया औचक निरीक्षण, रिकार्ड भी खंगाला

चंबा –स्वास्थ्य विभाग चंबा की टीम ने बुधवार को मेन बाजार में मेडिकल स्टोर के औचक्क निरीक्षण के दौरान पांच दवाओं के सैंपल एकत्रित किए। इन सैंपलों को जांच हेतु कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। प्रयोगशाला में सैंपलों की विस्तृत जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त टीम ने मेडिकल स्टोर के निरीक्षण दौरान दवाओं से संबंधित रिकार्ड भी खंगाला। इस दौरान कुछ अनियमितताएं सामने आने पर दवा विक्रेताओं को तुरंत इन्हें दूर करने के आदेश भी जारी किए। जानकारी के अनुसार विभागीय टीम ने दवा निरीक्षक राकेश की अगुवाई में मुख्य बाजार में स्थित दवा की विभिन्न दुकानों में दबिश दी। इस दौरान गुणवत्ता पर संदेह होने पर पांच दवाओं के सैंपल एकत्रित किए। इनमें तीन एंटीबायेटिक, एक गैसट्रिक और एक रक्तचाप की दवा का सैंपल शामिल है। लिया गया। सभी सैंपलों को जांच के लिए कंडाघाट स्थित विभागीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। यदि जांच रिपोर्ट में सैंपल फेल पाया जाता है तो संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ  विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग को दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लोगों से कुछ शिकायतें मिल रही थीं। लोगों का कहना था कि कुछेक दवाओं का सही असर नहीं हो रहा है। इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विभागीय टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है।   उधर, दवा निरीक्षक चंबा राकेश ने बताया कि बुधवार को औचक्क निरीक्षण के दौरान विभिन्न मेडिकल स्टोर से से पांच दवाओं के सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने पर ही दवाओं की गुणवत्ता की सही जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दवा विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App