30525 बच्चे पिएंगे दो बूंद जिंदगी की

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

बिलासपुर –सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला में बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिला में 275 पोलियो बूथ तैयार किए गए हैं। यह जानकरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डा. प्रकाश चंद दरोच ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को जिला के 30525 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएंगी। इस अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चे पल्स पोलियो की खुराक पिएंगे। जिला बिलासपुर का माइक्रोप्लान सभी खंडों द्वारा तैयार करके भेजा जा चुका है। जिला में  लगभग चार लाख की जनसंख्या है। इसमें शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 30525 बच्चे हैं और जिसमें एचआरए भी शामिल है। जिला में कुल 275 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसमें घुमारवीं में 65, झंडूता में 78, मार्कंडेय में 124 और शहर में आठ बूथ किए स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 10 सार्वजनिक स्थानों पर भी टीमें इन बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला में 26 ट्रांजिट टीमें लगाई जाएंगी। एक बूथ पर चार वेक्सीनेटर काम करेंगे। कुल 1100 वेक्सीनेटर काम करेंगे तथा जिला में 52 पर्यवेक्षक पोलियो बूथ का निरीक्षण करेंगे। सीएमओ डा. प्रकाश चंद दरोच ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ दृढ़ प्रयास करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी रिपोर्टिंग का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए तथा सभी तकनीकी मापदंडों का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का निरीक्षण कार्य भी तत्परता व दक्षता के साथ सुनिश्चित किया जाए और हर स्तर पर समुचित कोल्ड चेन का प्रबंध भी किया जाए। उन्होंने सभी विभागीय शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार व अन्य माध्यमों से बूथों पर ज्यादा से ज्यादा खुराक पिलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इसमें लगाए गए कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होेंने बताया कि किसी कारणवश पोलियो की दवा से वंचित रहने वाले शिशुओं को 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी। सीएमओ डा. प्रकाश चंद दरोच ने सभी अभिभावकों से रविवार के दिन अपने-अपने शिशुओं को अनिवार्य रूप से पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App