लाखों की बैटरी चोरी के छह और आरोपी पकड़े

By: Jan 20th, 2020 12:02 am

नंगल –27 नवंबर की रात रेलवे विभाग से 65 बैटरियों को चुरा फुर्र हुए चोर गिरोह के छह और चोरों को गिरफ्तार करने में नंगल रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों के हाथ सफलता लगी है। बता दें की चोरी हुई 65 बैटरियों की कीमत तीन लाख रुपए के करीब थी। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स नंगल चौकी के प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रकांत शर्मा ने कहा कि फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी रघुवीर सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत इन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था और हिमाचल के जिला ऊना के सइबर क्राइम सैल के सहयोग से पांच चोरों को इससे पहले हिमाचल के मंडी से गिरफ्तार किया था, जबकि अब छह और चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें रजिंद्र निवासी मलसेहड़ा थाना बल्ह, बलदेव पुत्र लेखराम हवाणा जिला मंडी, पवन कुमार निवासी रोपली थाना बल्ड, अविनाश पुत्र प्रकाश थाना बल्ह के अलावा संजू पुत्र चमल लाल व सेवक सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी समाना पटियाला हाल निवासी नंगल शामिल है। इस वारदात में शामिल कुल 14 चोरों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक की गिरफ्तारी बाकी है। पकड़े गए चोरों को अदालत में पेश किया गया। न्यायधीश ने उन्हें 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App