लाइव स्नोफॉल देख मस्ती में झूम उठे सैलानी, डलहौजी का नज़ारा ही दिलकश।

By: Jan 21st, 2020 2:36 pm

हिमाचल के पर्यटक स्थल एक बार फिर बर्फ की आगोश में आ गए हैं। क्या शिमला, मनाली, डलहौज़ी, धर्मशाला सभी में सोमवार से हिमपात का दौर जारी है। रातोरात ऐसी काया पलटी कि समूचे इलाकों में चांदी ही चांदी बिछ गई। डलहौजी में सुबह जब लोगों की आंख खुली तो बर्फ से लकदक डलहौजी का नजारा देखते ही बन रहा था। बर्फ के आगोश में लिपटी डलहौजी को कुदरत ने मानो एक रंग में रंग डाला है। डलहौजी शहर में अब तक करीब आधा फुट बफऱ्बारी हो चुकी है, जबकि ऊपरी इलाकों में एक से डेढ़ फुट बफऱ्बारी दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी बर्फ के मोटे फाहों का क्रम लगातार जारी है। बर्फीली हवाएं चलने से लोगों को कड़ाके की ठंड और दुश्वारियों से राहत नहीं मिल पा रही। यहां घूमने आए प्रचंड ठंड के कारण पर्यटक भी कुछ पल मस्ती करने के बाद होटलों में दुबक गए। वहीं, कई सड़कें एक बार फिर यातायात के लिए बंद हो गई हैं। एक बार फिर शहर के बाजारों में सन्नाटा पसर गया है, जिससे कारोबार भी मंदी की चपेट में आ गया है। वहीं, धर्मशाला का रुख करें तो लोग तो यह कहते नज़र आ रहे हैं कि यहां ऐसी बर्फ पहले कभी नहीं देखी। देश-विदेश से पहुंचे पर्यटक लाइव स्नोफॉल देखकर काफी उत्साहित और रोमांचित नजर आ रहे हैं, और बर्फबारी में घूमने फिरने का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोग भी बर्फबारी देख रहे हैं। वहीं, सामान्य जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया है। दूसरी तरफ होटल कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। बर्फबारी देखने के लिए काफी अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App