शोभायात्रा से जोड़ मेले का आगाज

By: Jan 22nd, 2020 12:16 am

संतोषगढ़ के ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में श्रद्धालुओं ने जय गुरु देव के जाप से माहौल बनाया भक्तिमय

संतोषगढ़ –नगर परिषद संतोषगढ़ के ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में दो दिवसीय सालाना जोड़ मेले का आगाज शोभायात्रा से किया गया। पंजाब के गदरी एवं क्रांतिकारी नेता बाबू मंगू राम मंगूवालिया को समर्पित मेले के पहले दिन शोभायात्रा की अगवाई जोड़ मेले के चेयरमैन प्रीतम चंद संधू एवं जोड़ मेले के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने की। इससे पूर्व संतोषगढ़ गुरु रविदास सभा के प्रधान बलवीर सिंह ने सदस्यों के साथ गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका। जहां सभा ने सभी पदाधिकारियों व गणयमान्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। कई वाहनों में गुरु रविदास महाराज की सुंदर सुंदर झांकियों को प्रदर्शित किया गया। यात्रा नगर संतोषगढ़ से शुरू होकर गांव खानपुर, नंगड़ा, जनकौर, ऊना मुख्यालय, बहडाला, मैहतुपर, कलसेहड़ा, बसदेहड़ा तथा छत्तरपुर ढाडा से होते हुए संतोषगढ़ गुरु रविदास मंदिर में संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान ट्रैक्टर ट्रालियों में मौजूद श्रद्धालुओं ने जय गुरु देव जाप व गुरु रविदास के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना दिया। विभिन्न गांवों में यात्रा के स्वागत के लिए खीर, हलवा, चाय पकौड़े तथा लंगर का विशेष प्रबंध किया गया। शोभा यात्रा से पूर्व मंदिर में युवाओं द्वारा बनाई गई विभिन्न ऐतिहासिक प्रदर्शनियों का उद्घाटन नंबरदार बक्शी राम भट्टी ने किया और युवाओं को 2100 रुपए व बलवीर बग्गा ने 1100 रुपए देकर प्रोत्साहन किया। इस मौके पर गुरु रविदास महासभा के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सेंसोवल, हरि चंद संधू, गुरु रविदास धार्मिक सभा संतोषगढ़ के प्रधान बलवीर सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीरी लाल, उपप्रधान अमरजीत सिंघा,  कोषाध्यक्ष मंगत राम, सचिव बलराम महे, सह सचिव सुरेश कुमार, चीफ  पैटर्न सुखराम सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App