वन्य जीव संरक्षण पर काम कर रहा हिमाचल

By: Feb 19th, 2020 12:04 am

शिमलाभारत की मेजबानी में संयुक्त राष्ट्र के प्रवासी वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कान्फ्रेंस ऑफ  पार्टिस ऑन कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशिज ऑफ  वाइल्ड एनिमल्स के सम्मेलन की 13वीं बैठक का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में 17 से 22 फरवरी तक किया जा रहा है। सम्मेलन में 129 देशों व यूरोपीय संघ के 3200 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। यहां लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया। हिमाचल वन्य प्राणी प्रभाग की मुखिया डा. सविता ने पारंपरिक कुल्लू टोपी एवं शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही हिमाचल में प्रवासी पक्षियों व दुर्लभ वन्य जीवों के संरक्षण पर हो रहे कार्यों की जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश वन विभाग की ओर से प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी-कम-चीफ  वाइल्ड लाइफ वार्डन डा. सविता के प्रतिनिधित्त्व में आठ सदस्य भाग ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App