हिमाचल में बहेगी बंगलूर की जलधारा

By: Feb 28th, 2020 12:22 am

इन्नोडी वाटर टेक्नोलॉजी कंपनी ने मार्केट में उतारा प्रोडक्ट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने किया लांच

पालमपुर – जल शुद्धिकरण की नई आधुनिक तकनीक के साथ इन्नोडी वाटर टेक्नोलॉजी बंगलूर की ‘जलधारा’ अब हिमाचल प्रदेश में बहेगी।  इन्नोडी वाटर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड देश की पहली ऐसी कंपनी है,  जिसने  नई तकनीक के साथ अपना प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है, जो स्वच्छ पानी के साथ मिनरल्स भी सर्व करेगी। इस कंपनी ने ‘जलधारा’ के नाम से हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित शहर पालमपुर में अपने इस प्रोडक्ट की लांचिंग की है।  पालमपुर में इस  कंपनी के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने गुरुवार को रिबन काटकर किया। इन्नोडी के डायरेक्टर विजय संपत ने ‘दिव्य हिमाचल’  को बताया कि यह मशीन ग्राउंड वाटर व पेयजल को पूरी तरह से शुद्ध करने में सक्षम है । अब यह प्रोडक्ट वाटर एटीएम के नाम से भी मशहूर हो रहा है। यह प्रोडक्ट इन्नोडी  व आईआईटी मद्रास के संयुक्त सौजन्य से तैयार किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों पर पूरी तरह से खरा उतरने वाला यह प्रोडक्ट स्वच्छ एवं स्वस्थ जलधारा का एक संकल्प है। उन्होंने बताया  कि आरओ  व इस वाटर प्यूरीफायर  मशीन में भारी अंतर है। इस मशीन की मेंटेनेंस बहुत ही कम है, जबकि आरओ प्रोडक्ट में सर्विस की जरूरत दो या तीन माह के बाद पड़ती है, परंतु इस वाटर ट्रीटमेंट प्यूरीफायर मशीन के लिए सर्विस की आवश्यकता सात सालों के बाद पड़ेगी । कंपनी के सीईओ अजय शर्मा ने बताया कि कंपनी जल्द ही होम प्यूरीफायर भी वाजिब दामों पर जल्द मार्केट में उतारने वाली है । उन्होंने बताया कि इस प्रोडक्ट की मांग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आ रही है। यह  वॉटर प्यूरीफायर आधुनिक  सीडीआई टेक्नोलॉजी से तैयार  की गई  हैं । यह पेटेंट टेक्नोलॉजी केवल  इन्नोडी कंपनी के पास ही है।  हिमाचल के बड़े संस्थानों में इन वाटर प्यूरीफायर मशीनों को स्थापित करने हेतु भारी मांग कंपनी के पास आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App