तेज हवाओं से सहमा कुल्लू

By: May 24th, 2020 12:15 am

 अम्फान चक्रवात की आहट से लोगों में खौफ; तेज हवाओं से बिजली गुल, सेब-प्लम-नाशपाती-अनार की फसल धड़ाम

 भुंतर –अम्फान चक्रवात के कहर के बीच प्रदेश के कुल्लू में शनिवार को तेज हवाओं ने लोगों को डराया। जिला की रूपी-पार्वती बैल्ट के साथ समूचे जिला में इन तेज हवाओं ने दोपहर बाद अपना रौद्र रूप दिखाया। हवाओं के कारण उठी धूल ने घंटों तक लोगों को परेशान किया। हवा के कारण घाटी में कई लोगों की कच्ची छतें भी चपेट में आईं। कई बागबानों की सेब, प्लम, नाशपाती और अनार की फसल भी प्रभावित होने की सूचना है। हालांकि कई दिनों से बारिश की राह देख रहे और तेज गर्मी से परेशान लोगों को जरूर इसके बाद हल्की राहत हुई। हालांकि तेज हवाओं के बाद लोगों को अच्छी बारिश की आस थी, लेकिन बूंदाबांदी के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुई। किसानों को बारिश की आस कई दिनों से है, परंतु उन्हें   इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि अम्फान चक्रवात को लेकर प्रदेश में भी अलर्ट है और शनिवार को हुई तेज हवाएं इसी चक्रवात के आने की आहट भी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुछ लोग तो दोपहर बाद मौसम के अचानक रुख बदलते ही अलर्ट हो गए थे और इससे बचने को इंतजाम करने में लगे थे। तेज हवाओं के कारण बिजली बोर्ड का करंट भी साथ छोड़ गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App