हिमाचल को बनाएंगे औद्योगिक हब, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने एक जिला-एक उत्पाद पर दिया बल

By: Jul 10th, 2020 12:05 am

सोलन – हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग तथा बहु-उद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा राम सुभाग सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक हब बनाने की दिशा में कार्यरत है। प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की असीमित संभावनाओं के दृष्टिगत यह प्रयास किया जा रहा है कि इस क्षेत्र में राज्य में ‘एक जिला-एक उत्पादÓ की अवधारणा को अपनाया जाए, ताकि प्रदेश के सभी जिले खाद्य प्रसंस्करण में विशिष्ट रूप से स्थापित हो सकें। राम सुभाग सिंह गुरुवार को सोलन, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों के उद्योग, प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उद्योग, ऊर्जा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिले में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि इस दिशा में राज्य में ‘हब एंड स्पोकÓ मॉडल अपनाया जाए। महत्वाकांक्षी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के लिए आगामी चार-पांच वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया जाना है। उन्होंने कहा कि ‘हब एंड स्पोकÓ मॉडल के माध्यम से राज्य, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र का प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र को सोलन में टमाटर, मशरूम एवं बेमौसमी सब्जियों पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सोलन जिला में बल्क ड्रग पार्क, चिकित्सा उपकरण पार्क, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग समूह, अधोसंरचना विकास, लघु उद्योग पार्क तथा राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी पार्क योजनाओं के तहत अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए सघन प्रयास किए जाएं। उन्होंने बिलासपुर और हमीरपुर जिलों को अपनी भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत बोर्ड लिमिटिड, खनन, लोक निर्माण तथा जलशक्ति विभाग के तीनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App