मां-बेटी सहित चार को कोरोना

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

धर्मशाला – कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को जहां चार नए मामले आए हैं, वहीं राहत की बड़ी खबर यह है कि 17 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से उनकी घर वापसी हुई है। जिला में गुरुवार को मां-बेटी सहित चार कोरोना के मामले आने के बाद जिला में संक्रमितों की संख्या 500 पहुंच गई है। गुरुवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई शाहपुर के चड़ी गांव की 35 वर्षीय महिला और उसकी छह साल की बेटी, ऊना में कार्यरत धर्मशाला के दाड़ी से 42 वर्षीय व्यक्ति तथा बिहार से लौटा नरोना के बैद्दी गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति  शामिल है। पॉजिटिव पाए गए इन चार लोगों में से तीन को कोविड केयर सेंटर डाढ़, जबकि बिहार से लौटे व्यक्ति को कोविड अस्पताल धर्मशाला भेजा गया है। वहीं, जिला में गुरुवार को राहत की बड़ी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में 23 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगटिव आई है, जिनमें छह बुधवार देर रात, जबकि 17 लोग गुरुवार को स्वस्थ हुए हैं। गुरुवार स्वस्थ हुए 17 कोरोना मरीजों में भालख से 32 वर्षीय मां और उसकी आठ साल की बच्ची, बैजनाथ से 49 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर से 36 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ से 25 वर्षीय युवक, बैजनाथ के उतराला से 49 वर्षीय व्यक्ति, घुरकड़ी से 25 वर्षीय युवती, कुकैना से 56 वर्षीय व्यक्ति, घियोरी से 57 वर्षीय महिला, जवाली से 45 वर्षीय व्यक्ति, चलवाड़ा से 25 वर्षीय युवती, कुल्थी से नौ साल का बच्चा, एमएच योल में दाखिल सेना के दो जवान, एमएच पठानकोट में दाखिल 45 और 19 वर्षीय महिला व युवती तथा पालमपुर से 53 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App