चंडीगढ़ शहर में सूखा और गीला कचरे का सेग्रीगेशन सिस्टम शुरू करने को आवाज

By: निजी संवाददाता - चंडीगढ़ Oct 19th, 2020 12:05 am

 चंडीगढ़-चंडीगढ़ शहर में सूखा और गीला कचरे का सेग्रीगेशन सिस्टम शुरू करने का सपना नगर निगम पिछले चार साल से देख रहा है। जबकि अब नगर निगम ने एनजीटी को लिखित में दावा किया है कि 31 अक्तूबर तक सूखा और गीला कचरे का सेग्रीगेशन सिस्टम शुरू कर देंगे, लेकिन इसकी संभावना नहीं है। अब नगर निगम फिर से एनजीटी से समय लेगा। इसका कारण कारण यह है कि जिन गाडि़यों के आने से यह सिस्टम शुरू होना है।

उसका टेंडर स्मार्ट सिटी ने वीरवार को किया है। स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में 390 गाडि़यां मंगवाने का टेंडर अलॉट कर दिया है। गाडि़यों की सप्लाई देने के लिए कंपनी को तीन माह का समय दिया गया है। ऐसे में गाडि़यां आने में तीन माह का समय लग जाएगा। इसके अलावा गाडि़यों में लगने वाले जीपीएस सिस्टम का भी टेंडर अलॉट कर दिया गया है। पिछले चार साल से कोई न कोई अड़चन सामने आ रही है। अब तक आधा दर्जन बार डेडलाइन मिस हो चुकी है जबकि चंडीगढ़ नगर निगम को एनजीटी से फटकार भी पड़ चुकी है। नगर निगम के अनुसार इस समय गांव में सेग्रीगेशन सिस्टम शुरू हो गया है। लेकिन 390 गाडि़यां आने के बाद इसे सभी वार्ड में भी लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद शत प्रतिशत सेग्रीगेशन शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि सिस्टम शुरू ना होने के कारण ही चंडीगढ़ स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप.10 से बाहर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App